पटना(मसौढ़ी): जिले के मसौढ़ी में कोरोनाका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को 45 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 667 हो गई. वहीं, 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः पटनाः शाम के 4 बजते ही बंद होने लगी दुकानें, फैसले पर दुकानदारों की क्या है राय? जानिए..
मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के विभिन्न इलाकों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ज्यादातर मरीजों को कोरोना किट देकर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं, गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया.
मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों पर लगातार कोविड जांच की जा रही है और युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके.
मसौढी प्रखंड:-
आरटीपीसीआर टेस्ट:-00
एंटिजेन :-131
टीकाकरण:-90
पॉजीटिव:-21
धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-85
एंटिजेन:-45
टीकाकरण:-80
पॉजीटिव:-09
पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-00
एंटिजेन:-129
टीकाकरण:-80
पॉजीटिव:-15
अनुमंडल अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-100
एंटिजेन:-08
टीकाकरण:-45
पॉजीटिव:--0