बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna: कोरोना वैन की शुरुआत, 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को घर पर ही लगेगी वैक्सीन - mobile vaccination van

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण में तेजी लाने के लिए बिहार सरकार की ओर से कोरोना वैन चलाया जा रहा है. जिससे लोगों को अस्पतालों तक आने में परेशानी हो तो स्वास्थ्य कर्मी घर पर ही टीका लगा दें.

PATNA
पटना में घर-घर जा रही कोरोना वैन

By

Published : Jun 5, 2021, 7:14 PM IST

पटना:पूरे देश सहित बिहार मेंकोरोना से हाहाकार मचा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को संक्रमण (Covid-19) से बचाने के लिए सरकार की तरफ से पूरे देश में वैक्सीनेशन (corona vaccination) का कार्य जारी है. केंद्र सरकार के आदेश पर जनवरी माह से ही लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...कोरोना से हाहाकार: लॉकडाउन में छूटा रोजगार, एक बार फिर घर लौटे प्रवासी मजदूर

लोगों के बीच वैक्सीनेशन कार्य जारी
पहले चरण में 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को टीका लग रहा था. उसके बाद सरकार ने दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार ने टीकाकरण शुरू कर दिया. सभी राज्य अपने यहां लोगों को कोरोना का टीका लगाने में लगे हुए हैं. बिहार में भी लगातार वैक्सीनेशन हो रहा है.

कोरोना वैन की शुरुआत
45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे, इसके लिए राज्य सरकार ने कोरोना वैन की शुरुआत की है. यह वाहन से स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के साथ ही टीकाकरण कर रहे हैं. पटना में कुल 31 कोरोना वैन का संचालन किया जा रहा है.

'सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर जो विभाग का आदेश होता है, उसके अनुसार विभिन्न इलाकों में जाते हैं. वहां पर लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है'.- सोनू कुमार, वाहन चालक

45 वर्ष से ऊपर वाले को घर पर ही लगेगी वैक्सीन

ये भी पढ़ें...नालंदाः 2 मोबाइल टेस्टिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर DM ने किया रवाना, कोरोना जांच में मिलेगी सहूलियत

लोगों में जागरुकता का अभाव
वहीं, लोगों को वैक्सीन प्रति जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जा रही हैं. उन्हें कोरोना वैक्सीन लगाने का काम करती है. आशा कर्मियों का कहना है कि लोगों में जागरुकता का अभाव है. लोग अभी भी टीका नहीं लेना चाह रहे हैं.

बता दें कि पूरे प्रदेश में राज सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने 121 वाहनों को वैक्सीन लेकर रवाना किया है. यह वाहन राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता फैलायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details