पटना:पूरे देश सहित बिहार मेंकोरोना से हाहाकार मचा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को संक्रमण (Covid-19) से बचाने के लिए सरकार की तरफ से पूरे देश में वैक्सीनेशन (corona vaccination) का कार्य जारी है. केंद्र सरकार के आदेश पर जनवरी माह से ही लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...कोरोना से हाहाकार: लॉकडाउन में छूटा रोजगार, एक बार फिर घर लौटे प्रवासी मजदूर
लोगों के बीच वैक्सीनेशन कार्य जारी
पहले चरण में 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को टीका लग रहा था. उसके बाद सरकार ने दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार ने टीकाकरण शुरू कर दिया. सभी राज्य अपने यहां लोगों को कोरोना का टीका लगाने में लगे हुए हैं. बिहार में भी लगातार वैक्सीनेशन हो रहा है.
कोरोना वैन की शुरुआत
45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे, इसके लिए राज्य सरकार ने कोरोना वैन की शुरुआत की है. यह वाहन से स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के साथ ही टीकाकरण कर रहे हैं. पटना में कुल 31 कोरोना वैन का संचालन किया जा रहा है.