पटनाः देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन 02 जनवरी (शनिवार) को होने जा रहा है. इसके तहत बिहार में भी वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. शुरुआती दौर में पहले तीन जिलों पटना, जमुई और बेतिया को चुना गया है. इसके लिए तीनों जिलों में केंद्र भी बनाए जाएंगे. बिहार में इस टीकाकरण अभियान का जिम्मा स्टेट हेल्थ सोसायटी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले यह मॉक ड्रिल की तरह होगा. इसमें टीकाकरण अभियान के लिए इस्तेमाल की जा रही टेक्नोलॉजी का टेस्ट होगा.
एक पोर्टल के माध्यम से होगा टीकाकरण
मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. इसके अनुसार को-विन (co-win) पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण होगा. इस पोर्टल में टीका लगानेवाले से लेकर जिसे टीका लगना है, उनकी तमाम जानकारियां मौजूद रहेंगी. जिसे टीका लगेगा उनके मोबाइल पर मैसेज जाएगा. दूसरी बार टीका कब लगेगा, इसकी जानकारी भी उस मैसेज में रहेगी.
हर केंद्र पर रहेंगे 25 लोग
कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि जिलों में चयन किए गए केंद्रों में 25-25 लोग रहेंगे. इसके लिए चुनाव कर लिया गया है. इनमें सभी लोग हेल्थ वर्कर्स हैं. अभी तक 35 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स ने टीकाकरण के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने कहा हर टीकाकरण केंद्र पर एक वेटिंग हॉल, एक टीकाकरण रूम और एक ऑब्जर्वेशन हॉल बनाया गया है. भारत सरकार के एसओपी का पालन करते हुए इस अभियान को पूरा किया जाएगा.