बिहार

bihar

पटना के 3 स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कोरोना वैक्सीन का मॉकड्रिल

By

Published : Jan 2, 2021, 5:01 PM IST

पटना के शास्त्रीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों पर कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. मॉकड्रिल में शामिल 25 लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया ताकि यह देखा जा सके कि उनके शरीर पर वैक्सीन से किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है.

Shastri Nagar Primary Health Center
शास्त्रीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

पटना:कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. अभियान के लिए की गई तैयारियों को परखने के लिए शनिवार को पूरे देश में मॉकड्रिल किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में 116 जिलों में 259 जगहों पर मॉकड्रिल किया जा रहा है. इस क्रम में पटना के तीन स्वास्थ्य केंद्र पर मॉकड्रिल किया गया.

देखें रिपोर्ट

25 लोगों पर किया गया वैक्सीन का ड्राई रन
पटना के शास्त्रीनगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोगों पर कोरोना की वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. पूरी प्रक्रिया मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में पूरी की गई. मॉकड्रिल में शामिल 25 लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा गया ताकि यह देखा जा सके कि उनके शरीर पर वैक्सीन से किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है. इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया. इस दौरान टीकाकरण अभियान में शामिल फ्रंट वारियर्स को खासकर यह जानकारी दी गई कि वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है.

भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण के लिए तीन रूम बनाए गए हैं. पहला वेटिंग रूम है. दूसरे रूम में टीका दिया जाएगा. जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी उन्हें तीसरे रूम में निगरानी के लिए 30 मिनट तक बैठाया जाएगा. वैक्सीन का असर 30 मिनट में दिख जाता है- दीपांकर, डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details