पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का मेगा अभियान चलाया गया. जिसमें राजधानी पटना के बेउर जेल (Beur Jail) में कुल 150 कैदियों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाया गया है. इसके साथ ही बिहार ने एक दिन में लगभाग 30 लाख के आंकड़े को छूकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
यह भी पढ़ें -मुंगेर में 1.20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, DM कर रहे जागरूक
दरअसल, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष टीका अभियान चलाया गया है. एक दिन के विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार टॉप पर है. कोविड पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक लगभग 29 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. ये आंकड़ा किसी भी राज्य में हुए टीकाकरण में पहले स्थान पर है.