पटनाःराजधानी के कृष्ण मेमोरियल हॉल में फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पत्रकारों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सोमवार से पत्रकारों के परिजनों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पत्रकारों के परिजनों को टीका लगाने का सरकार की ये बेहतर पहल है. उम्मीद है कि आज करीब 200 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. वहीं आगे आदेशानुसार अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.
पटना के SKM हॉल में पत्रकारों और उनके परिजनों को दी गई कोरोना वैक्सीन - पत्रकारों को दिया जा रहा टीका
फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पत्रकारों और उनके परिजनों को टीका लगाया गया. सोमवार को करीब 200 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई.
patna
इसे भी पढ़ेंःVIDEO: सामने से आ रही थी दुल्हन, मंडप में हुई हर्ष फायरिंग, तभी....
'समय-सीमा बढ़ाने का करेंगे अनुरोध'
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव एसएन श्याम ने कहा पत्रकारों को वैक्सीन लगाने का यह अभियान आज तक के लिए ही है. लेकिन जब पत्रकारों के परिजनों को टीका लगाया जा रहा है, इस स्थिति में समय सीमा को बढ़ाने की जरूरत है. वे अवधि बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध करेंगे.