बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 40000 कैदियों को दिया गया कोरोना वैक्सीन, अब ट्रूनेट से होगी संक्रमितों की जांच - कैदियों को दिया गया कोरोना टीका

बिहार के अलग-अलग जेलों में बंद 40000 हजार कैदियों को अब तक कोरोना टीका लगाया जा चुका है. बाकी बचे कैदियों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. जेल प्रशासन ने कहा कि अब कैदियों की कोरोना जांच ट्रूनेट के जरिए किया जाएगा.

Corona Vaccination prisoners in Bihar
Corona Vaccination prisoners in Bihar

By

Published : May 27, 2021, 5:22 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना की लहर धीरे-धीरे कम हो रही है लेकिन चिंता की बात यह है कि जेलों में अब संक्रमण फैलता जा रहा है. गोपालगंज जिले के चनावे जेल में एक बार फिर से 10 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विगत दिनों इसी जेल में 2 दिनों के अंदर 139 कोरोना संक्रमित कैदी पाए गए थे. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जेल प्रशासन के मुताबिक अब तक के 300 कैदी बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अच्छी बात यह है कि उनमें से ज्यादातर कैदी रिकवर हो गए हैं.

अब तक 40000 कैदियों को कोरोना वैक्सीनेशन
जेल प्रशासन के मुताबिक बिहार के जेलों में बंद 40000 कैदियों को अब तक कोरोना वैक्सीन दिया गया है. बाकी बचे 15000 कैदियों को जल्द से जल्द टीकाकरण का लाभ देने की कोशिश की जा रही है. सभी कैदियों का रजिस्ट्रेशन करवा दिया गया है. फिलहाल बिहार के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी मौजूद हैं. कैदियों की कोरोना बचाव को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंजः चनावे जेल के 10 कैदी कोविड संक्रमित, पहले भी हो चुका है कोरोना विस्फोट

गोपालगंज जेलमें कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जेल प्रशासन ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि जेलों में आने वाले नए कैदी की जांच अब रैपिड एंटीजन टेस्ट के बदले ट्रूनेट के माध्यम से की जाएगी. दरअसल, रेपिड एंटीजन टेस्ट अविश्वसनीय है. कहा जा रहा है कि इसमें ज्यादातर मामले नेगेटिव ही पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details