पटना: जिले के दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत आईटीबीपी के डीआईजी संजीव कुमार सिंह ने टीक लगवा कर की. इसके बाद आईटीबीपी के 100 जवानों को वैक्सीनेशन लगाया गया. इस दौरान कई डॉक्टरों की टीम के अलावा जिले से आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
आईटीबीपी के जवानों को लगाई जा रही वैक्सीन
इस अवसर पर आईटीबीपी के डीआईजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन का दूसरे चरण चल रहा है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में आईटीबीपी के जवानों को चुना गया है. उन्होंने कहा कि- आज खुद टीका लगवाया है. आधे घंटे के बाद भी कोई भी दिक्कत नहीं है मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं.