बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में इन जगहों पर आज से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - बिहार में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. बिहार में तीन जिलों पटना, जमुई और बेतिया को चुना गया है. आज के मॉक ड्रिल के लिए 25 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है.

Corona vaccine dry run
कोरोना वैक्सीन ड्राई रन

By

Published : Jan 2, 2021, 4:10 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:20 AM IST

पटनाः देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन आज से शुरू होने जा रहा है. कोरोना वैक्सीन के पैन इंडिया ड्राई रन के लिए बिहार में 3 जिलों को चिन्हित किया गया है. शुरुआती दौर में पटना, जमुई और बेतिया को चुना गया है. इसके लिए तीनों जिलों में केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां इसका अभ्यास किया जाएगा. इस ड्राई रन के दौरान कोई वैक्‍सीन इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा. इसके जरिए यह टेस्‍ट किया जाएगा कि टीकाकरण का यह प्‍लान कितना लाभकारी है.

राजधानी पटना के शास्त्रीनगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दानापुर स्थित उपविभागीय अस्पताल में आज से मॉक ड्रिल किया जाएगा. वहीं जमुई में 3 स्कूलों की पहचान की गई है. साथ ही बेतिया में दो केंद्र बनाए गए हैं. जहां कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जायेगा. बिहार में इस अभियान का जिम्मा स्टेट हेल्थ सोसायटी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले यह मॉक ड्रिल की तरह होगा. इसमें टीकाकरण अभियान के लिए इस्तेमाल की जा रही टेक्नोलॉजी का टेस्ट होगा.

पोर्टल के माध्यम से होगा टीकाकरण
मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. इसके अनुसार को-विन (co-win) पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण होगा. इस पोर्टल में टीका लगानेवाले से लेकर जिसे टीका लगना है, उनकी तमाम जानकारियां मौजूद रहेंगी. जिन्हें टीका दिया जाएगा उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से उन्हें टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. साथ ही दूसरे शॉट के लिए उन्हें याद भी दिलाया जाएगा.

35 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने कराया नामांकन
कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि आज के मॉक ड्रिल के लिए 25 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते हैं. इन सभी का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इस दौरान भारत सरकार द्वारा तय मानक का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बता दें कि कोरोना टीकाकरण के लिए अब तक 35 हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने नामांकन किया है. टीकाकरण केंद्र पर एक वेटिंग हॉल, एक टीकाकरण रूम और एक ऑब्जर्वेशन हॉल बनाया गया है. हर जगह प्रत्येक टीम में 5 सदस्य होंगे. जिनमें एक टीकाकार और चार टीकाकार अधिकारी शामिल होंगे, जो पुलिस, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्रों से होंगे. भारत सरकार के एसओपी का पालन करते हुए इस अभियान को पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details