पटनाःराजधानी पटना में कल से दो केंद्रों पर 24X7कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की सुविधा शुरू हो रही है. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक को सेंटर बनाया गया है. 8 जून से यहां से 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अस्पतालों में वेंटिलेटरों की स्थिति को लेकर पटना हाईकोर्ट ने प्रधान सचिव से मांगा जवाब
टीकाकरण की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. इसे लेकर पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दोनों केंद्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. वैक्सीनेशन टीम में डॉक्टर, एएनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की तैनाती होगी.
जानें, किन्हें लगेगी वैक्सीन
दोनों केन्द्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग और 45 साल से अधिक उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा. 18-44 आयु वर्ग के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 के बीच प्री-रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग की सुविधा होगी.