बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 18 अक्टूबर से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का महासर्वे - कोरोना वैक्सीनेशन सर्वे बिहार

कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए बिहार सरकार ने महासर्वे कराने का फैसला किया है. सर्वे 18 अक्टूबर से शुरू होगा. आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जानकारी जुटाएंगी कि लोगों ने कोरोना का टीका लिया है या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

Corona vaccination
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Oct 13, 2021, 7:03 PM IST

पटना: प्रदेश में 18 अक्टूबर से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर महासर्वे शुरू होने जा रहा है. सर्वे (Corona Vaccination Survey) के दौरान आशा कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर प्रत्येक वार्ड के हर घर जाएंगी. आशा कार्यकर्ता वोटर लिस्ट चेक कर हर मतदाता के वैक्सीनेशन की स्थिति का पता लगाएंगी.

यह भी पढ़ें-दर्शन के साथ टीका: पटना में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे लोग

आशा कार्यकर्ताओं के अलावा एएनएम के साथ पूरी टीम लगाई जाएगी ताकि वैक्सीनेशन की सही स्थिति के बारे में सरकार को जानकारी मिल सके. आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा. उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे मतदाताओं को ट्रैक करना है और किन-किन बिंदुओं पर सवाल कर वोटर लिस्ट के हिसाब से डाटा अपडेट करना है. सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट दिया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. आशा को वार्ड के हिसाब से सूची दी जाएगी, जिसके आधार पर वे मतदाताओं तक पहुंच कर वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगी. वैक्सीनेशन सर्वे वार्ड के हिसाब से कराया जाएगा.

"एक वार्ड में तीन आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा. सर्वे टीम में एएनएम को नोडल बनाया जाएगा और आशा कार्यकर्ताओं को मतदाताओं की सूची दी जाएगी. इस सूची के माध्यम से वे वार्ड में जाकर हर घर में मतदाताओं से बातचीत कर वैक्सीनेशन की जानकारी जुटाएंगी. 18 अक्टूबर से सर्वे के लिए पूरी टीम फील्ड में निकल जाएगी और हर दिन का अपडेट शाम में स्वास्थ्य विभाग को बताएंगी."- डॉ विभा कुमारी सिंह, सिविल सर्जन, पटना

बता दें कि बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 6 करोड़ के पार पहुंच गया है. अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाएं इसके लिए राज्य सरकार अभियान चला रही है. नवरात्र के दौरान बड़े पूजा पंडालों के पास कोरोना टीकाकरण की सुविधा दी गई है. ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है वे यहां जाकर टीका लगवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details