पटना: प्रदेश में 18 अक्टूबर से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर महासर्वे शुरू होने जा रहा है. सर्वे (Corona Vaccination Survey) के दौरान आशा कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर प्रत्येक वार्ड के हर घर जाएंगी. आशा कार्यकर्ता वोटर लिस्ट चेक कर हर मतदाता के वैक्सीनेशन की स्थिति का पता लगाएंगी.
यह भी पढ़ें-दर्शन के साथ टीका: पटना में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे लोग
आशा कार्यकर्ताओं के अलावा एएनएम के साथ पूरी टीम लगाई जाएगी ताकि वैक्सीनेशन की सही स्थिति के बारे में सरकार को जानकारी मिल सके. आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा. उन्हें बताया जा रहा है कि कैसे मतदाताओं को ट्रैक करना है और किन-किन बिंदुओं पर सवाल कर वोटर लिस्ट के हिसाब से डाटा अपडेट करना है. सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट दिया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है. आशा को वार्ड के हिसाब से सूची दी जाएगी, जिसके आधार पर वे मतदाताओं तक पहुंच कर वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी इकट्ठा करेंगी. वैक्सीनेशन सर्वे वार्ड के हिसाब से कराया जाएगा.