बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी PHC में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, 8 डॉक्टरों समेत 70 कर्मियों को लगी वैक्सीन - बिहार स्वास्थ्य विभाग

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इसी कड़ी में आज पटना जिले के मसौढ़ी पीएचसी में कोरोना टीकाकरण का आगाज किया गया है.

Patna
मसौढ़ी PHC में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरूआत,

By

Published : Feb 1, 2021, 4:06 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी पीएचसी में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. टीकाकरण के दौरान अस्पताल के 8 डॉक्टरों के साथ 70 चिकित्साकर्मियों को टीका लगाया गया.

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
वहीं, मसौढ़ी में वैक्सीनेशन की शुरआत होते ही लोगों में काफी खुशी देखने को मिली, लेकिन साथ ही कुछ अफवाहों ने बाजार में अपना रंग दिखाया. जिसमें वैक्सीन पर तरह-तरह की बातें सुनने को मिली. मसौढ़ी में डॉक्टरों ने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुजम ने कहा कि वैक्सीन पर फैली अफवाह झूठी है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.

यह भी पढ़े:पटना: NSMCH में कोरोना वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत, पहले दिन 150 लोगों को लगा टीका

वैक्सीन का किसी पर नहीं हुआ कोई साइड इफेक्ट
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अबतक मसौढ़ी में जितने भी लोगों को वैक्सीन लगी है, उनमें किसी भी तरह के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण के दौरान सरकार की सभी गाइडलाइंस का भी अनुशरण किया गया और अब अगला टीका 27 फरवरी को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details