पटना:जिले के मसौढ़ी पीएचसी में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. टीकाकरण के दौरान अस्पताल के 8 डॉक्टरों के साथ 70 चिकित्साकर्मियों को टीका लगाया गया.
वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
वहीं, मसौढ़ी में वैक्सीनेशन की शुरआत होते ही लोगों में काफी खुशी देखने को मिली, लेकिन साथ ही कुछ अफवाहों ने बाजार में अपना रंग दिखाया. जिसमें वैक्सीन पर तरह-तरह की बातें सुनने को मिली. मसौढ़ी में डॉक्टरों ने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया. चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुजम ने कहा कि वैक्सीन पर फैली अफवाह झूठी है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.