बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गर्दनीबाग हॉस्पिटल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, अस्पताल अधीक्षक ने सबसे पहले लिया टीका - बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन

शनिवार के दिन न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अलावा लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. शनिवार के दिन न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज सिन्हा ने सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवा कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की.

Corona vaccination
Corona vaccination

By

Published : Jan 30, 2021, 9:09 PM IST

पटना:प्रदेश में कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है ऐसे में शनिवार के दिन पटना जिले में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई गई है और पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है.

शनिवार के दिन न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अलावा लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. शनिवार के दिन न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज सिन्हा ने सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवा कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:झारखंड के वित्त मंत्री के बयान पर बिहार में सियासी घमासान तेज

न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज सिन्हा ने कहा कि अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के मन से कोरोना वैक्सीन को लेकर जो भी संदेह है. वह दूर हो और स्वास्थ्य कर्मी यह समझे कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसी उद्देश्य से उन्होंने अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने के बाद सबसे पहला टीका खुद लगवाया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविशिल्ड वैक्सीन का टीका लग रहा है और पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है और वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों का रिस्पांस पॉजिटिव है.

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

क्या कहते हैं डॉ. मनोज सिन्हा
डॉ. मनोज सिन्हा ने कहा कि उनकी सेंटर पर किसी में भी वैक्सीन लेने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है और वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है. उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम है और वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शुरू हो रहा है. ऐसे में जो भी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मी पहुंच रहे हैं. वह उनसे कहना चाहेंगे कि वैक्सीनेशन के लिए खाली पेट ना पहुंचे, नाश्ता करने के बाद ही घर से निकले. ताकि ठंड से भी बचें और कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन भी लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details