बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हैं रामबाबू, कोरोना का पहला टीका इन्हें ही लगेगा, PM मोदी करेंगे बात

लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन सेंटर से जुड़ेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सेंटर में मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए कई डेस्क बनाए गए हैं. सबसे पहले टीका लेने वाले लोग गेट पर पहुंचेंगे.

Bihar
Bihar

By

Published : Jan 16, 2021, 2:05 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:44 AM IST

पटना: बिहार में आज से कोरोना टीकाकरण लगना शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार में पहला कोरोना का टीका सफाईकर्मी को लगाया जाएगा, जबकि दूसरा टीका एंबुलेंस के चालक को लगाया जाएगा.

आज से टीकाकरण की शुरुआत
आज से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार में कोरोना का पहला टीका इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस)के सफाईकर्मी रामबाबू एवं एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह 10.45 बजे आईजीआईएमएस जाएंगे और टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना वैक्सीनेशन के लिए IGIMS प्रशासन तैयार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा टीका

बनाए गए 300 टीकाकरण केंद्र
बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स, एम्बुलेंस ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी शामिल हैं. इसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, होम गार्ड, सुरक्षा बल और प्रदेश में सैनिकों को दूसरे चरण में टीका दिया जाएगा.

बिहार में टीकाकरण

बिहार में पहले चरण के टीकाकरण के लिए 4 लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जिसमें 3 लाख 72 हजार 175 बिहार सरकार के कर्मचारी हैं, जबकि 7 हजार 247 केन्द्रीय कर्मचारी हैं. 84 हजार 198 निजी स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहले चरण में टीका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःशनिवार से देशभर में कोरोना वैक्सीन ड्राइव, एक केंद्र में 100 लोगों को लगाया जाएगा टीका- अश्विनी चौबे

एक ही कंपनी के दो टीके लेना जरूरी
कोरोना से बचाव का वैक्सीनेशन को लेकर यह ध्यान रखना होगा कि आपको किस कंपनी की वैक्सीन दी जा रही है. पहला डोज जिस कंपनी की वैक्सीन का लिया है, 28 दिन बाद दूसरा डोज भी उसी का लेना होगा. अगर कोई कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लेता है तो उसे कोविशिल्ड का ही दूसरा डोज लेना होगा. कोरोना के वैक्सीनेशन का दूसरा डोज 28 दिन के अंदर काफी सावधानी के साथ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपहला डोज जिस टीके का लिया उसी का लेना होगा दूसरा डोज, याद रखें वैक्सीन का नाम

''न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में बने कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से पटना के रूबन हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल और आईजीआईएमएस हॉस्पिटल में वैक्सीन सप्लाई किया जा रहा है. प्रतिदिन सुबह 7 बजे अस्पताल से तीनों सेंटर पर लॉजिस्टिक के साथ वैक्सीन पहुंचा दिया जाएगा और फिर वैक्सीनेशन समाप्त होने के बाद लॉजिस्टिक के साथ आईएलआर रेफ्रिजरेटर वापस हॉस्पिटल पहुंच जाएगा. अगले दिन इसी प्रकार वैक्सीन तीनों सेंटर पर सप्लाई कराई जाएगी. अस्पताल को कोविशिल्ड वैक्सीन का 317 वायल का डोज मिला है और पहले दिन के लिए तीनों सेंटर पर सुबह 7 बजे ही अस्पताल से वैक्सीन का 10-10 वायल का डोज पहुंचाया जाएगा.''- डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल

ये भी पढ़ेंःराज्य स्वास्थ समिति के अधिकारी पहुंचे बिहटा PHC, मॉक ड्रिल और तैयारियों का लिया जायजा

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details