पटना:16 जनवरी से देशभर में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बीच पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप बिहार की राजधानी पटना पहुंच गई है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
बिहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी - Corona vaccine in Bihar
बिहटा रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. अब वैक्सीन का इंतजार है.
![बिहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी Corona vaccination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10228043-347-10228043-1610534864976.jpg)
बिहटा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि 16 जनवरी से लगने वाली कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. वैक्सीनेशन को रखने के लिए जो भी आईएलआर उपक्रण सरकार के तरफ से भेजी गई. वो पूरी तरह से लग चुका है.
'कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारी पूरी'
पटना जिला के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिले के 16 अस्पतालों को प्रथम चरण के टीकाकरण को लेकर चिन्हित किया था, जिसमें पटना जिले के बिहटा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल का भी नाम है. कोरोना का टीका को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वही इसके अलावा पटना जिले में पहले चरण में कुल 38295 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा. इसमें 21899 सरकारी स्वास्थ्य कर्मी और 16389 प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी है, जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया है.