बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बुधवार को 18 प्लस का नहीं हुआ वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी समस्या - vaccination of 18 plus people

पटना का श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल 18 प्लस के लिए सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर बना है. 18 से 44 वर्ष का वैक्सीनेशन नहीं होने की वजह से यहां सन्नाटा पसरा रहा. गुरुवार को भी 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन होगा या नहीं इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : May 26, 2021, 11:05 PM IST

पटनाःराजधानी पटना में बुधवार के दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ. वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से वैक्सीनेशन (vaccination) बंद रहा. मई के महीने में विगत 5 दिनों में यह दूसरी बार है जब वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन जिले में बंद रखना पड़ा है.

पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन बुधवार के दिन ड्राई रहा है. जबकि 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन जारी है. उन्होंने बताया कि हर दिन पटना जिले में 18 प्लस के लिए 25 हजार वैक्सीनेशन की क्षमता विकसित की गई है और इसके लिए 59 सेंटर भी बनाए गए हैं.

'राज्य स्वास्थ्य समिति से उनकी मांग रहती है कि हर कम से कम 20 से 25 हजार की संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराएं. लेकिन वैक्सीन का स्टॉक जो राज्य स्वास्थ समिति को मिलता है उसमें से पटना जिले के लिए जितना कोटा बन पाता है उतना ही वैक्सीन का डोज मिल पाता है'- डॉ एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

जानकारी देते संवाददाता

डॉक्टर एसपी विनायक ने कहा- अभी के समय में रोजाना 13 से 17000 के बीच वैक्सीनेशन 18 प्लस का चल रहा है और पिछला स्टॉक उन्हें जो लगभग 50,000 का मिला था, वह खत्म हो गया है. इस वजह से आज बुधवार के दिन वैक्सीनेशन 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बंद है.

गुरुवार को भी वैक्सीनेशन पर संशय
एसपी विनायक ने ये भी बताया कि देर शाम तक वैक्सीन उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. लेकिन अभी तक इस पर संशय की स्थिति है ऐसे में गुरुवार के दिन 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन होगा या नहीं इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. अगर वैक्सीन का डोज देर रात तक भी मिल जाता है तो गुरुवार को वैक्सीनेशन का कार्य होगा.

ये भी पढ़ेंःपटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details