पटनाःराजधानी पटना में बुधवार के दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ. वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से वैक्सीनेशन (vaccination) बंद रहा. मई के महीने में विगत 5 दिनों में यह दूसरी बार है जब वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन जिले में बंद रखना पड़ा है.
पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन बुधवार के दिन ड्राई रहा है. जबकि 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन जारी है. उन्होंने बताया कि हर दिन पटना जिले में 18 प्लस के लिए 25 हजार वैक्सीनेशन की क्षमता विकसित की गई है और इसके लिए 59 सेंटर भी बनाए गए हैं.
'राज्य स्वास्थ्य समिति से उनकी मांग रहती है कि हर कम से कम 20 से 25 हजार की संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराएं. लेकिन वैक्सीन का स्टॉक जो राज्य स्वास्थ समिति को मिलता है उसमें से पटना जिले के लिए जितना कोटा बन पाता है उतना ही वैक्सीन का डोज मिल पाता है'- डॉ एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी