बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू, हर दिन 100 लोगों को लगेगा टीका - 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन

राज्य में कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस संक्रमण से लगातार मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं खासकर युवा वर्ग भी इसके चपेट में आ रहे हैं. जिसको लेकर अब राज्य सरकार के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

PATNA
बिहटा में वैक्सीनेशन

By

Published : May 10, 2021, 11:06 PM IST

पटना: जिले के बिहटा में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से वैक्सीनेशन के लिए केंद्र बनाया गया है. जहां प्रखंड के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री

हर दिन 100 लोगों को लगेगी वैक्सीन
वहीं प्रतिदिन 100 लोगों को कोवीशिल्ड की वैक्सीन लगनी है. हालांकि, केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों को खुद से ऑफिशियल वेबसाइट cowin.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है, उसके बाद ही वैक्सीन लगेगी. वहीं, जो लोग पूर्व में वैक्सीन लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. उन्हीं लोगों को वैक्सीन केंद्र पर लगाया जा रहा है. वैक्सीन केंद्र पर काफी संख्या में युवा वर्ग पहुंच रहे हैं और एक-एक करके अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...पटना HC में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सुनवाई

वैक्सीन लेने वालों की प्रतिक्रिया
वहीं, वैक्सीन लेने के बाद बिहटा प्रखण्ड के बहपुरा निवासी मनित कुमार बताते हैं कि यह वैक्सीन काफी अच्छी है और मुझे कोई दिक्कत अब तक नहीं आई है. उन्होंने सभी युवा वर्ग से अपील भी किया है कि सभी लोग इस वैक्सीन को लें और देश का अपना वैक्सीन है. इस वैक्सीन से कोरोना महामारी से आप सभी लोग बच सकते हैं. वहीं, केंद्र पर राज्य सरकार के तरफ से की गई व्यवस्था पर वह काफी खुश हैं.

'प्रखंड में सोमवार से 18 साल से 45 साल तक के तमाम लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है और केंद्र भी बनाया गया है. वहीं केंद्र पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. जो लोग को cowin.in ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे और उन्हें खुद फ़ोन पर मैसेज आएगा. हालांकि सरकार की तरफ से 18 से 45 साल तक के लोगों के लिए कोविड शील्ड वैक्सीन दिया जा रहा है. साथ ही भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा'.- डॉ कृष्ण कुमार, बिहटा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details