पटना: बिहार सरकार (Bihar government) ने सभी जिले के सिविल सर्जन और जिलाधिकारी को दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल (Durga Puja Pandal) के पास कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) कैंप लगाये जाने के निर्देश दिया गया था. वहीं, कोरोना जांच को बढ़ाये जाने की बात भी कही गयी थी. जिसके मद्देनजर प्रदेश में पूजा पंडाल के पास बने अस्थाई कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 144876 लोगों को वैक्सीन दी गयी. जिसमें 56012 लोगों को फर्स्ट डोज और 88864 को सेकेंड डोज लगायी गयी.
ये भी पढ़ें- 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'
बता दें कि पूजा पंडाल के पास वैक्सीनेशन में मुजफ्फरपुर अव्वल रहा. यहां कुल 9321 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3247 लोगों को फर्स्ट डोज और 6074 को सेकेंड डोज दी गयी. दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण जिला रहा जहां 9055 लोगों को टीका दिया गया. जिसमें 2371 फर्स्ट डोज और 6684 सेकेंड डोज दी गयी. तीसरे नंबर पर गोपालगंज रहा जहां 8136 वैक्सीनेशन हुआ. जिसमें 3644 लोगों को फर्स्ट डोज और 4492 सेकेंड डोज दी गयी.