बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: SDM समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों ने लिया कोरोना का टीका

मसौढ़ी में भी कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. एसडीएम समेत कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लिया. वहीं, अलग-अलग पंचायतों के मुखिया ने भी वैक्सीन लगवाया है.

masauri
वैक्सीन लेने वाले अधिकारी

By

Published : Mar 13, 2021, 7:19 PM IST

पटना:मसौढ़ी अनुमंडल में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें एसडीएम सहित विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवाया.

पढ़ें:पात्रता परीक्षा पास होने पर ही मिलेगी लाइब्रेरियन की नौकरी, अगले सत्र में होगी बहाली- शिक्षा मंत्री

टीका लगाने से सूरक्षित और साइड इफेक्ट नहीं

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल में तीसरे फेज का वैक्सीनेशन चल रहा है. इस दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ने कोरोना का टीका लिया. स्वास्थ्य केंद्र पर सभी एकजुट होकर एक संदेश दिया कि सभी लोग कोविड का टीका लगवाएं. इसके लगाने से सूरक्षित और कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

140 जनप्रतिनिधियों ने लिया टीका

मसौढ़ी के विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना का टीका लिया. वहीं, विभिन्न पंचायतों के मुखिया भी कोविड का टीका ले रहे हैं. अब तक 140 जनप्रतिनिधियों ने टीका लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details