पटना:बिहार पुलिस मुख्यालय में आज कोविड वैक्सीनेशन का काम किया गया. इस दौरान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल, डीजी आलोक राज, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार समेत मुख्यालय के लगभग सभी आला पुलिस अधिकारियों टीका लगाई गई. इस दौरान डीजीपी ने अपने महकमे के तमाम पुलिसकर्मियों से निर्भीक होकर टीका लगवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार और खुद के लिए बहुत जरूरी है.
पढ़ें:रोजगार के लिये सरकार की बड़ी पहल, अब एक क्लिक में मिलेगी नौकरियों की जानकारी
पुलिस अधिकारियों को लगाई गई वैक्सीन
बता दें कि बिहार समेत पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दी गई. वहीं, 6 फरवरी से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसी के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. जिसके तहत पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को वैक्सीनेशन दिया गया.
पढ़ें:महज 3000 हजार पशु चिकित्सकों के भरोसे बिहार, ऐसे में कैसे होगी 'पशु क्रांति' ?
हालांकि, पहले चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाना बाकी था, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने फर्स्ट पेज की वैक्सीनेशन को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया था. फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 पर रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन 7 फरवरी था और लगभग दो लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर से वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.