पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) जारी है. प्रदेश में लगातार नये मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 12 है. बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले
रोजाना हो रहा कोरोना जांच: प्रदेश में रोजाना कोरोना जांच किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 47 हजार 525 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें दो नये केस मिले. दोनों केस गया जिले में मिले हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोरोना से अबतक 12 हजार 302 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अबतक 8 लाख 39 हजार 86 लोग ठीक हुए हैं.
अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग: प्रदेश में कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अस्पताल में बेड और तमाम मेडिकल सुविधा का इंतजाम करने को लेकर निर्देश दिया गया है, ताकि आपात समय में इससे निपटा जा सके. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया है.
कोरोना से बचने के लिए क्या करें: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें सतर्क रहना होगा. साथ ही कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लेने के साथ बुस्टर डोज ले, घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें. हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें. अपने शरीर का तापमान मापते रहें. संक्रमण की शंका होने पर डॉक्टर से मिले और परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य पर नजर रखें.