पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. खासकर गया में कोरोना के ज्यादातर केस आ रहे हैं. मंगलवार को आए कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन नये केस समने आये हैं. तीनों नये केस गया जिले में मिले हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 16 है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 2 नए मरीज, कुल एक्टिव केस की संख्या पहुंची 17
बिहार में कोरोना का हालःबीते 24 घंटे में प्रदेश में 49 हजार 241 सैंपल की जांच की गई. वहीं, 24 घंटे में कोरोना के 3 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 है. कोरोना से प्रदेश में अबतक 12 हजार 302 लोगों की मौत हो गई है. पूर्व में कोविड संक्रमित की संख्या 839062 है. कोरोना से अबतक 8,39,081 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में अबतक 94,86,83,28 जांच किए गए हैं.
जीनोम सीक्वेंसिंग करवाने का आदेश: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि पॉजेटिव पाए जाने वाले सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग करवाया जाए. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोरोना को लेकर बेड और मेडिकल सुविधा रिजर्व रखें. बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों का सख्ती से कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पटना जंक्शन, एयरपोर्ट समेत कई अन्य जगहों को कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच