पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगी है. बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक भी नए केस सामने नहीं आए. गया में एक केस और दरभंगा में एक केस मिले हैं. कोरोना (COVID situation in Bihar) के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. बिहार में बीते 24 घंटे में 50,160 लोगों की जांच में कोविड के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं. गया में कल दो और विदेशी कोरोना संक्रमित मिले. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 14 है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, इन दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बिहार पहुंच रहे विदेशी
गया में 12 विदेशी पॉजिटिव:सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. 12 विदेशियों का सिटी स्कोर इन सिग्निफिकेंट है. हालांकि सभी स्वस्थ हैं. इससे पहले यहां चार विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona virus In Bihar) मिले हैं. जिसमें एक थाईलैंड, दो इंग्लैंड और एक म्यांमार के हैं. दरअसल गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है. जांच के दौरान लगातार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं.
आंकडों में बिहार में कोरोना का हालः
- बीते 24 घंटे में किये गये कोविड जांच-50160
- बीते 24 घंटे में पाये गये कोविड संक्रमित-0
- वर्तमान में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या-14
- अब तक कोविड से मौतों की संख्या-12302
- पूर्व में कोविड संक्रमित की संख्या-839062