बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: अब घटने-बढ़ने लगे मामले, बीते 24 घंटे में मिले 159 केस - बिहार कोरोना अपडेट

प्रदेश में कोरोना के घट-बढ़ रहे मामलों के बीच मंगलवार को पटना एम्स में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.39 है. जानें अपडेट...

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Feb 15, 2022, 10:23 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण के रोज मिलने वाले (Corona News Cases In Bihar) मामले अब घटने-बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 159 नए केस मिले हैं. इसी के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या महज 1116 रह (Corona Active Cases In Bihar) गई है.

इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर अभी भी लागू है कोरोना गाइडलाइन, आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट भी जरूरी

बता दें कि सोमवार को जारी अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में महज 99 नए मरीज मिले थे. राहत की बात ये थी कि 15 जिलों में एक भी नए संक्रमित नहीं पाए गए. बांका, गया, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, शिवहर में जहां एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं, वहीं पटना में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना के अलावा अकेले पूर्णिया में दस से ज्यादा 13 केस मिले. बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है.

इसे भी पढ़ें- भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के केवल 34 हजार नए मामले आये

इधर, पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई और अस्पताल में तीन मरीज भर्ती हुए हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सारण निवासी 54 वर्षीय उषा रानी पांडेय और भोजपुर के 65 रमन प्रसाद की कोरोना से मौत हो गई.

इधर, बिहार में भले ही कोरोना के मामले कम हुए हों, लेकिन देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण दर बिहार की अपेक्षा ज्यादा है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,26,65,534 हुई तथा 346 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह यह जानकारी प्रदान की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details