पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण के रोज मिलने वाले (Corona News Cases In Bihar) मामले अब घटने-बढ़ने लगे है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 159 नए केस मिले हैं. इसी के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या महज 1116 रह (Corona Active Cases In Bihar) गई है.
इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर अभी भी लागू है कोरोना गाइडलाइन, आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट भी जरूरी
बता दें कि सोमवार को जारी अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में महज 99 नए मरीज मिले थे. राहत की बात ये थी कि 15 जिलों में एक भी नए संक्रमित नहीं पाए गए. बांका, गया, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, शिवहर में जहां एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं, वहीं पटना में सबसे ज्यादा 25 मरीजों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना के अलावा अकेले पूर्णिया में दस से ज्यादा 13 केस मिले. बाकी जिलों में मरीजों की संख्या 10 से कम है.