पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमित अब काफी कम मरीज (Corona Active Cases In Bihar) ही रह गए हैं. इसका मुख्य कारण रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में गिरावट है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक सूबे में अब महज 1420 संक्रमित मरीज ही रह गए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 236 नए केस रजिस्टर्ड हुए. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 98.35 फीसदी हो गया है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में निडिल फ्री कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रहण, शुरुआत के अगले दिन ही हुआ बंद, ये हैं प्रमुख वजहें
बीते 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 49 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं, कैमूर, खगड़िया, नालंदा, नवादा और रोहतास में एक भी नए मामले नहीं मिले हैं. गोपालगंज में 13, पूर्णिया में 19, सहरसा में 16, सुपौल में 10, वैशाली में 11 मरीज मिले हैं. बाकी के जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- देश में कोरोना के आये 58 हजार नए मामले