पटनाःबिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Update In Bihar) के 247 नए मरीज मिले हैं. घटते संक्रमण के आंकड़ों के साथ ही सूबे में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1659 रह गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान कुल 1,50,072 सैंपल की जांच भी की गई है.
इसे भी पढ़ें- देश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 8 लाख से कम, पिछले 24 घंटे में नए मामले मात्र 67,084
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में अकेले पटना में 58 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पश्चिम चंपारण में 12, सुपौल में 12, पूर्णिया में 25, मुजफ्फरपुर में 10, मधेपुरा में 12 और बेगूसराय में 12 नए मरीज मिले हैं. बांका, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा में कोरोना के एक भी नए केस नहीं मिले हैं. बाकि अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद खुला VTR, नए नियमों के साथ पर्यटक उठा रहे प्रकृति का मजा