पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार अब चिंताजनक नहीं है, क्योंकि रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या काफी कम हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 235 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2354 रह गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.24 है.
इसे भी पढ़ें- पटना में कोरोना संक्रमण कम होते ही खोले गये पार्क, दर्शकों से गुलजार हुआ पार्क
सोमवार को पटना में सबसे ज्यादा 48 मरीज मिले हैं, वहीं इसके बाद पूर्णिया में 24 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है. गोपालगंज और जमुई में 10-10 मरीज मिले हैं. मधेपुरा में 25 मरीज मिले हैं. जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा में एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar School Reopen: बिहार में आज से खुल गए सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान, नाइट कर्फ्यू भी खत्म