पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले अब काफी कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 824 संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4723 हो गई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.94 है.
इसे भी पढ़ें- Munger News: कोरोना काल में सरस्वती पूजा को लेकर सख्ती, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा आयोजन
काफी समय के बाद एक दिन में पटना से ज्यादा मरीज किसी दूसरे जिले में मिले हैं. पटना में जहां 108 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं बेगूसराय जिले में 111 मरीज मिले हैं. पूर्णिया में 60 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 47, समस्तीपुर में 40, भागलपुर में 19 मरीज मिले हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम मरीज मिले हैं. इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जहानाबाद, खगड़िया सहित अन्य जिले शामिल हैं.