पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) में कमी देखी जा रही है. प्रदेश में 27 दिन बाद एक दिन में हजार से कम मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में बिहार में 748 कोरोना संक्रमितों ही पहचान हुई है. इसी के साथ ही कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 5081 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- पोस्ट कोविड में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, पटना AIIMS और IGIMS में बढ़ा मामला
पटना में सबसे ज्यादा 109 मरीज मिले हैं. वहीं बेगूसराय में 100, मधेपुरा में 32, पूर्णिया में 61, सारण में 39, समस्तीपुर में 27, वैशाली में 34 नए मरीज मिले हैं. कई ऐसे जिले हैं जहां 10 से कम मरीज मिले हैं. बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को प्रदेश में 1 हजार से कम मरीज मिले थे. आंकड़ों के मुताबिक उस तारीख को 893 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बिहार में 2222 थी. लेकिन उसके अगले दिन ही यानी 5 जनवरी को प्रदेश में 1659 नए मरीज मिले.