पटनाः बिहार में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीजों (Corona Active Cases In Bihar) की संख्या घटना लगी है. प्रदेश में अब कुल 6557 सक्रिय मरीज रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 1238 नए मामले मिले हैं. इस दौरान कुल 1,50,058 सैंपलों की जांच हुई. कोरोना मरीजों का मौजूदा रिकवरी प्रतिशत 97.72 है.
इसे भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस
पटना में फिर एक बार सबसे ज्यादा 158 कोरोना मरीज मिले हैं. बेगसूसराय में 116 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्णिया में भी 121 संक्रमितों की पहचान हुई है. सारण और सहरसा में 58-58 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 60 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अरवल, दरभंगा, गया, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय सहित अन्य कई जिलों में दस के कम मामले मिले हैं.
पटना एम्स में कोरोना मरीजों का मरने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को भी इलाज के दौरान यहां दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 9 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा नए केसों में 6 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.