पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Update) की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1654 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8993 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,52,084 सैंपलों की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में संक्रमितों की संख्या में आई कमी, लेकिन अभी भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी
ये अलग बात है कि कल के मुकाबले आज नए संक्रमितों की संख्या अधिक है. गुरुवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान महज 1034 नए मरीज ही मिले थे लेकिन शुक्रवार को नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.
सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर पटना में ही मिले हैं. बीते 24 घंटे में यहां 221 नए मामले मिले, वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण जिला रहा. यहां 116 नए मरीज मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बेगूसराय जिला है, जहां 102 संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.42 है.