बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से मौत के मामले में बिहार 14 वें स्थान पर, देखें पूरे देश की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति दूसरे राज्याें की अपेक्षाकृत काफी नियंत्रण में है. दूसरे राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी बिहार के मुकाबले काफी है. बिहार में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण से मौत के मामले में बिहार अपेक्षाकृत कम है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : May 12, 2020, 10:32 AM IST

Updated : May 12, 2020, 12:08 PM IST

पटना :देश में कोरोना से मौत के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर है. वहीं, बिहार का स्थान 14 वां है. प्रवासियों की बिहार वापसी से भले ही कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस बढ़े हों, लेकिन कोरोना से मौत के मामले में बिहार का स्थान 14वां है. इस महामारी से सर्वाधिक मौत महाराष्ट्र में हुई है. बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 761 है. इनमें से अब तक 377 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव कुल छह लोगों की अब तक मौत हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 22 हजार से अधिक मरीजों में 4199 मरीज ठीक हुए हैं और 832 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बिहार में संक्रमण से मौत :

पहली मौत मुंगेर दोनों किडनी फेल
दूसरी मौत पूर्वी चंपारण कैंसर का मरीज
तीसरी मौत वैशाली ब्रेन ट्यूमर का मरीज
चौथी मौत रोहतास कैंसर का मरीज
पांचवी मौत सीतामढ़ी कैंसर का मरीज
छठी मौत बेलछी फेफड़े का संक्रमण
राज्य संक्रमित ठीक हुए मृत्यु
महाराष्ट्र 22171 4199 832
गुजरात 8195 2545 493
दिल्ली 7233 2129 73
तमिलनाडु 7204 1959 47
राजस्थान 3940 2264 110
मध्यप्रदेश 3614 1676 215
उत्तर प्रदेश 3467 1653 79
आंध्रप्रदेश 2018 998 45
प. बंगाल 1939 417 185
पंजाब 1877 168 31
तेलंगाना 1196 751 30
जम्मू-कश्मीर 879 427 10
कर्नाटक 862 426 31
बिहार 761 377 06

'बिहार में भी बढ़ रहे हैं मामले'
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति दूसरे राज्याें की अपेक्षाकृत काफी नियंत्रण में है. दूसरे राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी बिहार के मुकाबले काफी है. बिहार में भी मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संक्रमण से मौत के मामले में बिहार अपेक्षाकृत कम है. महत्वपूर्ण यह है कि पिछले 50 दिनों में बिहार में संक्रमण की वजह से सिर्फ छह मौतें हुई है. लेकिन जो मौत हुई है, उनमें अधिकांश मरीज दूसरी तरह की गंभीर बीमारियों के शिकार थे.

Last Updated : May 12, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details