पटना:बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 167 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2270 हो गई है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो सर्वाधिक एक्टिव मरीज प्रदेश में पटना जिले में है. अब इनकी संख्या बढ़कर 1280 हो गई है. पटना के बाद भागलपुर में एक्टिव मामले सबसे अधिक हैं और यहां एक्टिव मामले की संख्या 172 है. बीते 24 घंटे में 74901 सैंपल की जांच की गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.26% हो गया है.
ये भी पढ़ें: मंत्री लेसी सिंह एक महीने के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, पूर्णिया में आइसोलेट
पटना में कोरोना से 2 मरीजों की मौत: बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में कोरोना से 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. पीएमसीएच और एम्स में 1-1 मौत दर्ज की गई है. वहीं सोमवार को पीएमसीएच में बेगूसराय की रहने वाली शारदा देवी (80 वर्ष) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह पहले से ब्रेन हेमरेज की मरीज थी. इसके अलावा पटना एम्स में अरवल निवासी विजय सिंह (55 साल) की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 12264 हो गई है. वर्तमान समय में राजधानी पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 25 मरीज कोरोना के एडमिट है जिनका इलाज चल रहा है. पटना एम्स में कोरोना के सर्वाधिक 14 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.