पटना:बिहार की राजधानी मेंकोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दिया है. वहीं, कोरोना के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक महीने में बिहार में कोरोना के एक्टिव मामले (Active Cases Of Corona In Bihar) की संख्या 1400 गुना बढ़ी है. 30 नवंबर को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 थी. वहीं दिसंबर महीने में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए और प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 550 से अधिक हो गई है.
यह भी पढ़ें -Children Vaccination in Bihar: आज से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, 3 जनवरी से लगेगा टीका
प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रहा है. बीते 5 दिनों की बात करें तो 27 दिसंबर को प्रदेश में जहां कोरोना के 26 मामले सामने आए थे. वहीं 28 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 47 हो गई. 29 दिसंबर को यह संख्या 77 हो गई और 30 दिसंबर को 132 नए मरीज मिले. वहीं 31 दिसंबर को 158 नए मामले सामने आए.
साल 2022 के पहले दिन की बात करें तो 1 जनवरी शनिवार को राजधानी पटना में ही कोरोना के 136 नए मामले (Corona Cases Found In Patna) सामने आए हैं. जिसमें कई लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन की है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार बैठकें कर रही है और इससे निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों मैं जितनी तेजी से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ रही है उसको देखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.