पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण की (Corona Infection) रफ्तार काफी कम हो गई है. हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. शुक्रवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 72 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 94 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमितों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: सेवा विस्तार की मांग को लेकर कोरोना की दूसरी लहर में बहाल किये गये कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 9 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, भोजपुर में 3, सुपौल में 1, कटिहार में 1, अरवल में 1, अररिया में 3, बेगूसराय में 11, गया में 3, रोहतास में 2, मुंगेर में 2, सहरसा में 4, लखीसराय में 1 और भागलपुर में 1 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
वहीं, बिहार के मधुबनी में 3, समस्तीपुर में 6, पूर्वी चंपारण में 1, नालंदा में 2, दरभंगा में 1, पूर्णिया में 1, खगड़िया में 2, सारण में 2, मधेपुरा में 3, वैशाली में 2, कैमूर में 1, किशनगंज में 2, पश्चिम चंपारण में 1 और सिवान में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.