पटना: भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 59 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 93 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -न कोरोना का डर न मौत का भय, दीवार फांदकर बाबा के दरबार पहुंचे श्रद्धालु
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 10 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, सीतामढ़ी में 13, मुजफ्फरपुर में 2, समस्तीपुर में 1, कटिहार में 2, रोहतास में 2 और औरंगाबाद में 2 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
वहीं, बिहार के भोजपुर में 2, मधेपुरा में 2, खगड़िया में 1, सहरसा में 1, नवादा में 1, दरभंगा में 1, पूर्णिया में 3, पश्चिम चंपारण में 3, पूर्वी चंपारण में 3, सिवान में 1, बांका में 1, किशनगंज में 6 और जमुई में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.