पटना: कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. शुक्रवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 54 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 85 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी: डॉ दिवाकर तेजस्वी
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 7 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, वैशाली में 5, मुजफ्फरपुर में 8, समस्तीपुर में 7, गया में 1, सुपौल में 2, कटिहार में 4, अरवल में 1, भागलपुर में 2, रोहतास में 2, औरंगाबाद में 1 और अररिया में 1, नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
वहीं, बिहार के भोजपुर में 3, मधुबनी में 2, बक्सर में 1, लखीसराय में 2, कैमूर में 1, मधेपुरा में 3, खगड़िया में 7, सहरसा में 3, सारण में 2, पूर्वी चंपारण में 2, नालंदा में 1, नवादा में 5, दरभंगा में 2, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण में 3, सीतामढ़ी में 1 और सिवान में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बिहार के जहानाबाद, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, किशनगंज, शेखपुरा, गोपालगंज, जमुई, और शिवहर जिले में विगत 24 घंटे में एक भी कोरोना के नए मामले नहीं मिले. जिला प्रशासन कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर सख्त है. जिस कारण जिले में कोरोना संक्रमण पर रोक लगी है.