बिहार

bihar

Bihar Corona Update: 24 घंटे में 54 नए मरीजों की पुष्टि, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.58%

By

Published : Jul 19, 2021, 9:05 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम गई है. बीते 24 घंटे में महज 54 नए मरीज मिले हैं. जबकि 1 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 754 तक पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की रफ्तार काफी कम हो गई है. प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. सोमवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 54 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 98 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमितों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें -बिहार की जेलों में बंद हैं क्षमता से 14 हजार ज्यादा कैदी, महिला कैदियों का ये है हाल

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, गया में 1, सुपौल में 2, कटिहार में 2, अरवल में 1, बेगूसराय में 4, किशनगंज में 2, शेखपुरा में 2, भागलपुर में 3, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 3, बांका में 1 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

वहीं, बिहार के भोजपुर में 4, मधुबनी में 4, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 1, समस्तीपुर में 2, पूर्वी चंपारण में 1, नालंदा में 1, नवादा में 2, दरभंगा में 3, पूर्णिया में 4, पश्चिम चंपारण में 1, सीतामढ़ी में 1 और सिवान में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बिहार के अररिया, जहानाबाद, लखीसराय, कैमूर, मधेपुरा, खगड़िया, गोपालगंज, सहरसा, सारण, शिवहर, वैशाली, जमुई, और बक्सर जिले में विगत 24 घंटे में एक भी कोरोना के नए मामले नहीं मिले. जिला प्रशासन कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर सख्त है. जिस कारण जिले में कोरोना संक्रमण पर रोक लगी है.

राज्य में सोमवार को कुल विगत 24 घंटे में कुल 1,33,095 सैम्पल की जांच की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक 7,13,689 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 679 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,630 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें -

Corona Effect: बिहार की जेलों में बंद 150 कैदी समय से पहले होंगे रिहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details