पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है. शनिवार को बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमण के 79 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 105 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमितों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें -CM नीतीश कुमार की अपील- सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 6 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, नालंदा में 5, सहरसा में 7 और खगड़िया में 9 नए संक्रमित मिले हैं.
बिहार के इन जिलों में 5 से कम नए मामले सामने आए है. जहां गया में 2, सुपौल में 3, लखीसराय में 1, कटिहार में 1, अरवल में 1, बक्सर में 1, बेगूसराय में 3, किशनगंज में 4, शेखपुरा में 2, कैमूर में 1, भागलपुर में 2, रोहतास में 3, भोजपुर में 4, मुजफ्फरपुर में 4, समस्तीपुर में 3, पूर्वी चंपारण में 1, दरभंगा में 2, पूर्णिया में 4, जहानाबदा में 1, गोपालगंज में 2, मधेपुरा में 1, सारण में 1, सीतामढ़ी में 1 और सिवान में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.