पटना:राज्य में 24 घंटे में 4002 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. वहीं, कोरोनासे पिछले 24 घंटों में 107 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 8111 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान
राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 689576 है, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजोंकी कुल संख्या 644335 है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 4549 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.
पटना में सबसे अधिक मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्टके मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 795 मरीज पटना जिले में मिले हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर में 195, सुपौल में 187, बेगूसराय में 180, समस्तीपुर में 169, वैशाली में 154, अररिया में 145, गया में 126 और भागलपुर में 123 मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 93.44 प्रतिशत
राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,32,590 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 93.44 प्रतिशत दर्ज किया गया है.