पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 14,794 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,10,430 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में सोमवार को पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें- सुधर जाइये! नहीं तो बीच सड़क करनी पड़ेगी उठक बैठक, कान पकड़ मांगनी पड़ेगी माफी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,794 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,681 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 767, बेगूसराय में 462, वैशाली में 637, पश्चिमी चंपारण 516 और मुजफ्फरपुर 461 नए कोरोना संक्रमित मिले.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन, 15 मई तक पूर्ण पाबंदी
राज्य में एक दिन में कुल 94891 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,926 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ 2,926 तक पहुंच गया है.