पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona update Bihar) के रोज मिलने वाले मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संक्रमण रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या अब पांच हजार को पार कर गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5022 नए मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें- सावधान रहें! पटना में फिर से भरने लगे हैं अस्पतालों के बेड, इतने Covid मरीज हो चुके हैं भर्ती
इसी के साथ ही सूबे में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,897 हो गई है. बता दें कि शनिवार को जारी अपडेट के मुताबिक रविवार को 496 अधिक केस मिले हैं. बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में ओमीक्रोन ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है. रविवार को पटना आईजीआईएमएस में ओमीक्रोन वैरिएंट के 27 संक्रमितों की पहचान हुई है.
पटना आईजीआईएमएस स्थित लैब में 32 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि लैब में की गई यह पहली जांच है, जिसमें 85 फीसदी मरीजों के सैंपल जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.