बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 81 नए मरीज, 13 जिलों में एक भी केस नहीं - बिहार लेटेस्ट न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम गई है. बीते 24 घंटे में महज 81 नए मरीज मिले हैं, वहीं 13 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.

CORONA UPDATE  BIHAR
CORONA UPDATE BIHAR

By

Published : Jul 18, 2021, 10:17 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण की (Corona Infection) रफ्तार काफी कम हो गई है. हर रोज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना के 81 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 724 हो गई है.

यह भी पढ़ें -CM नीतीश कुमार की अपील- सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा पटना जिले से 16 नए मरीज मिले हैं, वहीं इसके बाद दरभंगा में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 13 ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं.

एक भी नए मरीज नहीं मिलने वाले जिलों में अररिया, अरवल, बांका, बक्सर, गया, जहानाबाद, मुंगेर, नवादा, रोहतास, शिवहर, सिवान, सुपौल और वैशाली शामिल है.

इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- '21 अगस्त तक बिहार में लग जाएंगे 122 ऑक्सीजन प्लांट'

वहीं, आपको बताते चलें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 109 नए मरीज ठीक भी हुए हैं. इस दौरान कुल 1,40,189 सैंपलों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 7,13,591 लोग ठीक हो चुके हैं. बताते चलें कि बिहार में कोरोना का रिकवरी दर 98.57 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details