बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 छात्रों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर IIT पटना पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त, 500 छात्रों का कराया कोरोना जांच

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. सोमवार के दिन बिहटा स्थित आईआईटी के 17 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने खुद की मौजूदगी में सभी छात्रों के कोरोना सैंपल कलेक्ट कराए. साथ ही राजधानी में कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ाकर प्रतिदिन 15 हजार कोरोना जांच कर दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 6, 2021, 5:01 PM IST

पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमणतेजी से फैलता जा रहा है. राजधानी फिर से कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. सोमवार के दिन बिहटा स्थित आईआईटी के 17 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए. जिसके बाद मंगलवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने आईआईटी पटना का दौरा किया. वहीं, अपनी मौजूदगी में लगभग 500 छात्रों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करवाया.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री

प्रतिदिन कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ाया गया
बिहार में सक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बरतना शुरू कर दिया है. जिसके चलते राजधानी में कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है. अब अकेले पटना में 10 हजार प्रतिदिन जांच से बढ़ाकर 15 हजार जांच प्रतिदिन कर दिया गया है.

संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में जाकर मंगलवार को कर्मियों के कोरोना जांच के सैंपल कलेक्ट किए.

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने फाइन

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details