पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमणतेजी से फैलता जा रहा है. राजधानी फिर से कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. सोमवार के दिन बिहटा स्थित आईआईटी के 17 छात्रों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए. जिसके बाद मंगलवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने आईआईटी पटना का दौरा किया. वहीं, अपनी मौजूदगी में लगभग 500 छात्रों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करवाया.
प्रतिदिन कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ाया गया
बिहार में सक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बरतना शुरू कर दिया है. जिसके चलते राजधानी में कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है. अब अकेले पटना में 10 हजार प्रतिदिन जांच से बढ़ाकर 15 हजार जांच प्रतिदिन कर दिया गया है.