बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़, बाहर से आने वालों की हो रही कोरोना जांच - etv bharat news

होली के त्यौहार को लेकर पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. होली में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कमर कस ली है. लिहाजा बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच एयरपोर्ट परिसर में (Corona Testing at Patna Airport) की जा रही है.

Corona Testing at Patna Airport
पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़

By

Published : Mar 14, 2022, 3:48 PM IST

पटना: रंगों के पर्व होली को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ (Crowd of Passengers at Patna Airport) देखी जा रही है. दिल्ली समेत कई शहरों से भारी संख्या में लोग होली का त्यौहार मनाने घर लौट रहे हैं. होली मेंकोविड संक्रमण रोकी जा सके, इसको लेकर एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लापरवाही: होली पर दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोग.. फिर भी पटना रेलवे स्टेशन से कोरोना जांच टीम गायब

बता दें कि पटना आने वाले सभी विमानों में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी सतर्कता बरते हुए यात्रियों का कोविड टेस्ट करवा रही है. दरअसल, पिछले दो साल से ऐसा देखा जा रहा है कि होली के पर्व पर दूसरे शहरों से आने वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे थे, जिससे होली के बाद कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना जांच कराने आये हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार.. ऑटो में ही लगी रह गई हथकड़ी

वहीं, उन लोगों की खासकर जांच की जा रही है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कोरोना गाइड लाइन का पालन एयरपोर्ट परिसर में लगातार करवा रहा है. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क का एयरपोर्ट परिसर में नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details