पटना: रंगों के पर्व होली को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ (Crowd of Passengers at Patna Airport) देखी जा रही है. दिल्ली समेत कई शहरों से भारी संख्या में लोग होली का त्यौहार मनाने घर लौट रहे हैं. होली मेंकोविड संक्रमण रोकी जा सके, इसको लेकर एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच की जा रही है. इसके साथ ही यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लापरवाही: होली पर दूसरे प्रदेशों से लौट रहे लोग.. फिर भी पटना रेलवे स्टेशन से कोरोना जांच टीम गायब
बता दें कि पटना आने वाले सभी विमानों में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ और कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी सतर्कता बरते हुए यात्रियों का कोविड टेस्ट करवा रही है. दरअसल, पिछले दो साल से ऐसा देखा जा रहा है कि होली के पर्व पर दूसरे शहरों से आने वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे थे, जिससे होली के बाद कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.