बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के अनुरोध के बाद गली-मोहल्लों में कोरोना जांच शिविर का आयोजन

राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर 12 के हनुमाननगर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया. ये जांच शिविर कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. इस जांच शिविर में 225 लोगों की जांच की गई.

Corona testing Camp Organizing at Hanumannagar in patna
Corona testing Camp Organizing at Hanumannagar in patna

By

Published : May 16, 2021, 9:14 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपने-अपने राज्य के गली मोहल्लों में लोगों की जांच करवाने का अनुरोध किया. इसी अनुरोध पर कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा ने राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर 12 के हनुमाननगर में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान हनुमाननगर के रहने वाले सैकड़ों लोगों का फ्री में एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना: विधायक के सहयोग से लगाया गया नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर, 49 लोगों ने करवायी जांच

इस मौके पर कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि आज के दौर में कोरोना संक्रमण की जांच स्वास्थ के हिसाब से अति महत्वपूर्ण हो गया है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए आदेश के बाद उन्होंने इस जांच शिविर का आयोजन करवाया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गली मोहल्ले में इस तरह की जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

225 लोगों की कोरोना जांच
इसके अलावा विधायक ने कहा कि इस जांच शिविर में एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट की व्यवस्था की गई है. हर दिन उनके विधानसभा क्षेत्र में दो बीजेपी कार्यकर्ता टोला-मोहल्ला में जाकर इस जांच शिविर का आयोजन करवाएंगे. बताया जा रहा है कि इस जांच शिविर में 225 लोगों की कोरोना जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details