बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ में बढ़ती भीड़ के कारण पटना जंक्शन पर कोरोना जांच, ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट - चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत

28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है. जिसे लेकर पूरी दुनिया में छठ पूजा मनाने वाले लोग अपने अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच की शुरुआत की गई है. पढ़े पूरी खबर...

पटना जंक्शन पर आज से कोरोना जांच
पटना जंक्शन पर आज से कोरोना जांच

By

Published : Oct 27, 2022, 10:43 AM IST

पटना: बिहार में छठ की धूम (chhath puja in bihar) के बीच कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. देश-विदेश से छठ के मौके पर घर आने वाले लोगों के लिए पटना जंक्शन पर आज से कोरोना जांच की शुरुआत कर दी गई है. जहां पर बिहार के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है. गौरतलब है कि कल से नहाय खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है. जिसे लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग बिहार पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-छठ पूजा 2022 : ऐसी हैं लोक आस्था के महापर्व छठ को मनाए जाने की पौराणिक कथाएं

डेंगू और ओमिक्रॉन के संक्रमण से खतरे का अलर्ट:बीतें दो वर्षों के बाद कोरोना वायरस के मामले में कमी आने से त्योहारों की रौनक बढ़ ही रही थी कि सरकार के द्वारा डेंगू और ओमिक्रॉन के संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया. इसी के मद्देनजर पटना जंक्शन पर आज से कोविड जांच की सुविधा शुरु की गई है. वहीं प्रदेश में डेंगू भी कहर बरपा रहा है. पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिली है. ये हाल केवल पटना का ही नहीं बल्कि राज्य के हर जिले से डेंगू के बढ़ते मामले की तस्वीर आ रही है.

छठ पर उमड़ती है लाखों श्रद्धालुओं की भीड़:बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ (chhath puja in patna ) की अलग धूम रहती है. छठ के मौके पर घर से दूर रहने वाले लोग भगवान सूर्य की उपासना के लिए अपने घर पहुंचते हैं. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी लोग घर आकर छठ पूजा में शामिल होते हैं. ऐसे में वायरस और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसी कारण एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है. इस दौरान महाराष्ट्र, पंजाब और दक्षिण भारत के राज्यों से बिहार जाने वाले यात्रियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व 2022: लखीसराय में छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू, बाजार में सजीं दूकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details