पटना:देश और राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरुक करने के साथ ही टेस्टिंग हो रही है. इसी कड़ी में रविवार को दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी झखड़ी महादेव में 233 लोगों का एंटीजन कीट और आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. इसमें 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
अस्पताल प्रबंधक सीमा कुमारी ने बताया कि दानापुर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही मछुआ टोली स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की भी कोरोना जांच की गई. कुल मिलाकर अनुमंडलीय अस्पताल में 55 आरटीपीसीआर और 143 एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया.
वहीं, झखड़ी महादेव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 35 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इतने सारे टेस्ट में सिर्फ गजधारचक कुर्मियान गली निवासी अधिवक्ता विनय कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया.
कई लोगों को दिया गया टीका
इसके अलावा सीमा कुमारी ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण भी जारी है. अनुमंडलीय अस्पताल में 180 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 लोगों को वैक्सीन दिया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना टीका लेने की अपील की.
लोगों से वैक्सीन लेने की अपील
विद्यार्थी परिषद सह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालनय के सिनेट सदस्य विजेंद्र कुमार ने भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कई लोग समाज में भ्रम फैला रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. कोरोना वैक्सीन लेने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की.