पटनाःबिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बिहार सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका असर अब रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है. रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. आज पटना जंक्शन पर 350 यात्रियों की जांच की गयी. जिसमें चार लोग संक्रमित पाये गये.
दूसरे राज्यों से लौटने वालों पर विशेष ध्यान
बिहार में प्रतिदिन हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. राजधानी पटना कोरोना का हब बना हुआ है. ऐसे में अब दूसरे राज्यों से लौट रहे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उनकी जांच कराई जा रही है. जांच के उपरांत ही रेलवे परिसर से उनको बाहर भेजा जाता है. हालांकि पटना से जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. यात्रियों से गुलजार रहने वाला पटना जंक्शन लॉक डाउन लगने से वीरान नजर आ रहा है.