पटना:पटना जंक्शन पर रविवार के दिन 10 घंटे में 630 यात्रियों की कोरोना जांचकी गई. जिनमें 2 यात्री जांच के दौरान संक्रमित पाए गए. जंक्शन पर जिला सवास्थ्य समिति के द्वारा रेल यात्रियों के जांच के 8 काउंटर बनाया गया था. जहां अभी 4 काउंटर कार्यरत हैं. होली से ठीक बाद देश के कई शहरों में कोरोना के मामले को बढ़ते देख पटना जंक्शन पर जांच की वयवस्था शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर 165 यात्रियों की हुई कोरोना जांच, एक भी व्यक्ति नहीं मिला संक्रमित
पटना जंक्शन पर कोरोना जांच
होली से लेकर अभी तक जिला स्वास्थ्य समिति की टीम पटना जंक्शन पर दिल्ली महारष्ट्र पंजाब गुजरात जैसे शहरों से आने वाले यात्रियों के कोविड टेस्ट करती है. यात्रियों के आधार नंबर, मोबाईल नंबर और घर का पता नोट किया जाता है. जांच के दौरान जो यात्री संक्रमित पाए जाते हैं उन्हें होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया जाता है.
कोरोना के मामलों में आई है कमी
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका नतीजा है कि कोरोना के मामले कम हुए है. लेकिन सरकार अभी भी बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करवा रही है. जिससे कि बिहार में मामला और अधिक ना बढ़ सके.